कई लोगो को सुबह सुबह कॉफी पीने का शौक होता है। एक तरफ कॉफी मूड को इस्टंट फ्रेश तो फील करा देती है पर क्या आप जानते है ये सेहत के लिए नुकसानदायक को सकती है। कई लोग तो स्ट्रेस में भी कॉफी पीना पसंद करते है। जरुरत से ज्यादा कॉफी पीने से मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है।कॉफी में कैफीन मौजूद होती है तो शरीर के लिए नुकसानदायक होती है।
पढ़ें :- Thyroid problems: आप भी हैं चाय के शौंकीन तो आज ही बदल लें ये आदत, हो सकती है थायरॉइड की दिक्कत
एक शोध के अनुसार कॉफी का कड़वा स्वाद पेट के एसिड को उत्तेजित करने लगता है। इससे इरिटेबल बॉवल सिंड्रोम यानि आईबीएस , अल्सर, उल्टी और अपच हो सकता है। इसे खाली पेट पीने से पाचन से संबंधित दिक्कतें होने लगती है।
अगर आप डेली सुबह उठकर सीधा खाली पेट कॉफी पीते हैं तो यह आपके दिमाग की सेहत पर असर डाल सकता है। इससे स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर बढ़ने लगता है। इतना ही नहीं हड्डियो की दिक्कतें और हाई ब्लड प्रेशर व हार्ट से संबंधित दिक्कतें भी हो सकती है।
अगर आप पूरे दिन में पांच से छह कप कॉफी पीते हैं तो आपको यूरिन पास करने की दिक्कत हो सकती है। इससे शरीर में फ्लूइड लॉस बढ़ जाता है। जिससे डिहाइड्रेशन ह सकता है। इसके अलावा खाली पेट कॉफी पीने से हाई बीपी की दिक्कत हो सकती है। डेली कॉफी पीने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल के लेवल बढ़ने लगता है।