Mayonnaise Macaroni Recipe: शाम के समय बच्चे हो या फिर बड़े कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग रहती ही है। ऐसे में अधिकतर घरों में शाम को मैगी, मैक्रोनी या चाउमिन आदि खाना पसंद करते है। आज हम आपको म्योनीज मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप शाम के समय ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- मैंने खुद से पूछा- क्या मैं फिर टीम इंडिया की जर्सी पहन सकता हूं या नहीं? ईशान किशन ने अपने कमबैक पर कही दिल छूने वाली बात
म्योनीज़ मैक्रोनी बनाने के लिए सामग्री:
मैक्रोनी – 1 कप (उबली हुई)
मयोनीज़ – 2 बड़े चम्मच
उबली मिक्स सब्ज़ियाँ (गाजर, मटर, कॉर्न आदि) – 1/2 कप
पढ़ें :- Actor KRK Arrested : ओशिवारा गोलीबारी के केस में कमाल आर खान गिरफ्तार, आज पुलिस एक्टर को कोर्ट में करेगी पेश
काली मिर्च – 1/4 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
म्योनीज़ मैक्रोनी बनाने का तरीका
1. एक बाउल में मयोनीज़, नमक, काली मिर्च मिलाएं।
2. इसमें उबली हुई मैक्रोनी और सब्जियाँ डालें।
पढ़ें :- Attack on Terror : कठुआ के बिलावर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, पाकिस्तानी जैश आतंकी को किया ढेर
3. अच्छी तरह मिक्स करें और ठंडा सर्व करें।