Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Mayonnaise Macaroni Recipe: शाम के समय अचानक लगने लगी है जोरों की भूख, तो ट्राई करें म्योनीज़ मैक्रोनी की रेसिपी, मिनटों में बनकर होगी तैयार

Mayonnaise Macaroni Recipe: शाम के समय अचानक लगने लगी है जोरों की भूख, तो ट्राई करें म्योनीज़ मैक्रोनी की रेसिपी, मिनटों में बनकर होगी तैयार

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Mayonnaise Macaroni Recipe: शाम के समय बच्चे हो या फिर बड़े कुछ न कुछ खाने की क्रेविंग रहती ही है। ऐसे में अधिकतर घरों में शाम को मैगी, मैक्रोनी या चाउमिन आदि खाना पसंद करते है। आज हम आपको म्योनीज मैक्रोनी बनाने का तरीका बताने जा रहे है जिसे आप शाम के समय ट्राई कर सकते है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

म्योनीज़ मैक्रोनी बनाने के लिए सामग्री:

मैक्रोनी – 1 कप (उबली हुई)

मयोनीज़ – 2 बड़े चम्मच

उबली मिक्स सब्ज़ियाँ (गाजर, मटर, कॉर्न आदि) – 1/2 कप

पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार

काली मिर्च – 1/4 चम्मच

नमक – स्वादानुसार

म्योनीज़ मैक्रोनी बनाने का तरीका

1. एक बाउल में मयोनीज़, नमक, काली मिर्च मिलाएं।

2. इसमें उबली हुई मैक्रोनी और सब्जियाँ डालें।

पढ़ें :- OnePlus 15R की कीमत लॉन्च से पहले आयी सामने, देखें- आपके बजट में होगा या नहीं

3. अच्छी तरह मिक्स करें और ठंडा सर्व करें।

Advertisement