Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Side effects of applying vitamin E capsules: चेहरे पर करती हैं विटामिन ई कैप्सूल का अधिक इस्तेमाल तो हो सकती है टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या

Side effects of applying vitamin E capsules: चेहरे पर करती हैं विटामिन ई कैप्सूल का अधिक इस्तेमाल तो हो सकती है टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Side effects of applying vitamin E capsules: विटामिन ई सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। डेली रुटीन में विटामिन ई कैप्सूल लगाने से पहले कुछ बातों का जान लेना जरुरी है ताकि स्किन में किसी तरह की कोई दिक्कत न आये। स्किन एक्सपर्ट के अनुसार विटामिन ई कैप्सूल लगाने से स्किन को कई तरह के नुकसान हो सकते है।

पढ़ें :- Summer Skin Care: गर्मियों में ग्लोईंग और बेदाग चेहरे के लिए लगाएं ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताएं ये फेसपैक

स्किन विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आप चेहरे पर डायरेक्ट विटामिन ई कैप्सूल लगाते है तो इससे चेहरे में इरिटेंट डर्मेटाइटिस की दिक्कत हो सकती है। इसमें धूप में जाने में दिक्कत और स्किन में रैशेज व अन्य दिक्कतें हो सकती हैं।

इसके अलावा जिन लोगो को स्किन सेंसिटिव होती है ऐसे लोग अगर चेहरे पर अधिक विटामिन ई के कैप्सूल लगाते है तो स्किन सेंसिटिव हो सकती है। अगर इसे लगाते ही चेहरे में सेंशन फील हो तो तुंरत फेस धो लें।

इसके अलावा विटामिन ई कैप्सूल को अधिक लगाने से स्किन एलर्जी कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस की दिक्कत हो सकती है। यह ऐसी समस्या है जिसमें आंखो में जलन, चेहरे में सूजन जैसी कई दिक्कते हो सकती हैं।विटामिन ई कैप्सूल लगाने से भले ही चेहरा साफ दिखे, लेकिन इससे स्किन पर दाग धब्बे भी हो सकते हैं। विटामिन ई कैप्सूल चेहरे पर इस्तेमाल करने से इससे टैनिंग और पिगमेंटेशन की समस्या भी हो सकती है।

 

पढ़ें :- What to do if you get cut on threading: थ्रेडिंग कराते समय अगर कट लग जाए तो क्या करें
Advertisement