Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. अगर जाना है हरिद्वार कुंभ तो कोरोना टेस्ट जरूरी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के ऐलान को हाईकोर्ट ने बताया गलत

अगर जाना है हरिद्वार कुंभ तो कोरोना टेस्ट जरूरी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह के ऐलान को हाईकोर्ट ने बताया गलत

By शिव मौर्या 
Updated Date

देहरादून: हरिद्वार में एक अप्रैल से आरंभ होने वाले कुंभ में अब कोरोना टेस्ट करवा कर जाना होगा। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड की हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि कुंभ में आने वाले सभी लोगों को RT-PCR टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा। हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उस फैसले की निंदा की है, जिसमें उन्होंने बिना टेस्ट के ही कुंभ में आने की इजाजत दी थी।

पढ़ें :- नरेंद्र मोदी ने किसानों को दिए थे तीन काले कानून, हम उनके लिए लेकर आ रहे हैं 3 संजीवनी : राहुल गांधी

खबरों के अनुसार कुंभ मेले को लेकर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को सख्ती से पूरा किया जाए। इसके साथ ही उत्तराखंड की हाईकोर्ट ने कहा है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, अगर वह अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है।

लेकिन बाकी सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी है। बता दें कि कोरोना काल में हरिद्वार में हो रहा कुंभ मेला चुनौतीपूर्ण है। कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को त्योहारों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

 

पढ़ें :- राहुल गांधी की छवि खराब करने के लिए BJP ने खर्च किए करोड़ों रुपए, मोदी ने गिराई पीएम पद की गरिमा : प्रियंका गांधी
Advertisement