Karva Chauth Special: इस साल करवाचौथ का त्यौहार 1 नवबंर बुधवार को होगा। इस दिन महिलाएं अपने पति लंबी आयु की कामना के लिए व्रत रखती हैं। करवाचौथ के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और एकदम दुल्हन की तरह सजती संवरती हैं। अगर आप इस साल करवाचौथ के मौके पर अपने लुक्स को लेकर कन्फ्यूज हैं तो आप बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक को फॉलो कर सकती हैं।
पढ़ें :- आंखों का काजल फैल कर रहा है पार्टी मूड खराब, तो इन टिप्स को फॉलो करें नहीं फैलेगा काजल
अगर आप एक्ट्रेस की तरह स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो ज्वैलरी को इग्नोर न करें. दूसरों से अलग और ट्रेडिशनल लुक लाने में ज्वैलरी बहुत हेल्प करती है। एक्ट्रेसेज की इन ज्वैलरी डिजाइन तो आप करवा चौथ के लुक को खास बनाने के लिए यूज कर सकती हैं।
अगर इस साल आपका पहला करवाचौथ है यानि नयी नयी शादी हुई है तो पूरे ट्रेडिशनल अंदाज में रेडी होना चाहती है तो गले में दो लेयर के नेकपीस के साथ अपने लुक को पूरा करें। खूबसूरत एक्ट्रेस मौनी रॉय की तरह चोकर नेकपीस के साथ लांग लेयर का नेकलेस हटके लुक देगा।
पढ़ें :- Tips to avoid pain while getting eyebrows: आईब्रो बनवाते समय होता है बहुत दर्द और जलन, तो बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
इसके अलावा टेंपल ज्वैलरी वाले लांग डिजाइन के नेकपीस को खुद के लिए चुनें। ये अट्रैक्टिव लगेगा और प्लस साइज वुम को परफेक्ट लुक देगा। खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए मांग टीका काी है। हैवी डिजाइन का मांग टीका लगाकर आप पूरे लुक को खास बना सकती है।
अगर आपके पास हैवी मांगटीका नहीं है तो स्मार्टली किसी ईयररिंग या पेडेंट को बालों में पिन की मदद से फिक्स करें। इसके अलावा साड़ी या फिर एथिनिक ड्रेस के साथ हैवी ईयररिंग परफेक्ट लुक देती है। आजकल हैवी झुमको के अलावा चांदबाली का सबसे अधिक फैशन है।