Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Women Health: प्रेगनेंसी को अभी के लिए टाल कर कराना चाह रही हैं भविष्य के लिए एग फ्रीजिंग, तो जान लें ये जरुरी बातें

Women Health: प्रेगनेंसी को अभी के लिए टाल कर कराना चाह रही हैं भविष्य के लिए एग फ्रीजिंग, तो जान लें ये जरुरी बातें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

एग फ्रिजिंग के द्वारा महिलाएं अपने अंडाणुओं को सुरक्षित रख सकती हैं। ताकि भविष्य में गर्भधारण कर सकें। यह उन महिलाओं के लिए फायदेमंद है जो किसी कारण से प्रेगनेंसी को टालना चाहती हैं। एग फ्रीजिंग में महिला के अंडाणुओं को निकालकर ठंडे तापमान में फ्रीज किया जाता है। यह अंडाणु बाद में प्रेगनेंसी के लिए यूज किया जा सकता है। यह तरीका उन महिलाओं के लिए है तो करियर या हेल्थ की वजह से अभी प्रेगनेंसी को टालकर भविष्य के लिए सुरक्षित करना चाहती हो।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

एग फ्रीजिंग से प्रेगनेंसी की गारंटी नहीं होती, लेकिन इससे प्रेगनेंसी की संभावना बढ़ जाती है। प्रेगनेंसी की संभावना महिला की उम्र ,अंडाणुओं की गुणवत्ता और हेल्थ पर निर्भर करता है। महिला की उम्र का एग फ्रीजिंग और भविष्य की प्रेग्नेंसी पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, 35 साल की उम्र से पहले एग फ्रीज करवाना सबसे बेहतर होता है क्योंकि इस उम्र तक अंडाणुओं की गुणवत्ता और संख्या बेहतर होती है। 35 साल के बाद अंडाणुओं की गुणवत्ता और संख्या दोनों में कमी आने लगती है, जिससे प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है।

एक्सपर्ट्स के अनुसार एग फ्रीजिंग से प्रेग्नेंसी की गारंटी नहीं है, लेकिन यह एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका है। इस प्रक्रिया से पहले महिलाओं को अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए और अपने हेल्थ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। सही जानकारी और समय पर सही कदम उठाकर महिलाएं अपने भविष्य की प्रजनन क्षमता को सुरक्षित रख सकती हैं। अपने शरीर का ध्यान रखें और सही समय पर सही निर्णय लें।

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '
Advertisement