Paneer Bhurji Sandwich: ब्रेकफास्ट तैयार करना हो या फिर बच्चों के लिए टिफिन बनाना हो सैंडविच एक आसान और झटपट बनकर तैयार होने वाली रेसिपी है। स्वाद भी इसका बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब भाता है। खासकर सुबह के समय महिलाओं को ऐसे ही रेसिपी की तलाश होती है तो जो सभी लोग चाव से खा लें और बनाने में अधिक समय भी न लगे। ऐसे में आज हम आपको पनीर भुर्जी सैंडविच की रेसिपी बताने जा रहे है। जो खाने में टेस्टी के साथ साथ जल्दी भी बनकर तैयार होती है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।
पढ़ें :- 'Border 2' में काम करना चाहते थे सुनील शेट्टी, बोले- अगर उनका किरदार ज़िंदा रहता वह फिल्म में जरूर लौटते
पनीर भुर्जी सैंडविच बनाने के लिए सामग्री:
पनीर भुर्जी के लिए:
1 कप पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)
पढ़ें :- पाकिस्तान में आठ आतंकी कैंप अभी भी हैं एक्टिव, 'भविष्य में किसी भी दुस्साहस का दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब : सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी
1 छोटा टमाटर (बारीक कटा हुआ)
1-2 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
½ टीस्पून अदरक-लहसुन पेस्ट
½ टीस्पून हल्दी पाउडर
½ टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
पढ़ें :- तकनीकी खराबी के चलते आखिरी समय में रोकी गई अकासा की उड़ान, पुणे से जा रही थी बंगलूरू
½ टीस्पून धनिया पाउडर
½ टीस्पून गरम मसाला
1 टेबलस्पून हरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
1 टीस्पून नींबू का रस
1 टेबलस्पून तेल या मक्खन
नमक स्वादानुसार
पढ़ें :- भ्रष्टाचार विरोधी कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बंटा हुआ फैसला, अब CJI के पास जाएगा मामला
सैंडविच के लिए:
4 ब्रेड स्लाइस
मक्खन या घी (सेकने के लिए)
2 टेबलस्पून ग्रीन चटनी (पुदीना-धनिया चटनी)
2 टेबलस्पून टमाटर केचप (वैकल्पिक)
पनीर भुर्जी सैंडविच बनाने का तरीका
1. पनीर भुर्जी तैयार करें:
पढ़ें :- बांग्लादेश को खेलना तो भारत में ही पड़ेगा! ICC को नहीं मिली वेन्यू बदलने की ठोस वजह
1. एक पैन में तेल या मक्खन गरम करें।
2. उसमें अदरक-लहसुन पेस्ट और हरी मिर्च डालकर भूनें।
3. अब बारीक कटा हुआ प्याज डालें और सुनहरा होने तक भूनें।
4. टमाटर डालें और नरम होने तक पकाएं।
5. हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक डालें और अच्छे से मिलाएं।
6. कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें और 2 मिनट तक हल्की आंच पर पकाएं।
7. हरा धनिया और नींबू का रस डालकर मिलाएं और गैस बंद कर दें।
2. सैंडविच बनाना:
1. ब्रेड स्लाइस पर हरी चटनी और टमाटर केचप लगाएं।
2. तैयार पनीर भुर्जी को ब्रेड पर अच्छे से फैलाएं।
3. दूसरी ब्रेड स्लाइस रखकर हल्के हाथ से दबाएं।
4. तवे या सैंडविच मेकर में मक्खन लगाकर सैंडविच को दोनों तरफ से कुरकुरा होने तक सेकें।
5. गोल्डन ब्राउन होने पर प्लेट में निकाल लें।
3. परोसें:
सैंडविच को तिरछे काटें और इसे हरी चटनी या केचप के साथ परोसें। गरमागरम सैंडविच का आनंद लें