Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. ब्रश करते करते घिस गया है टूथब्रश, तो फेंके नहीं इन तरह करें इस्तेमाल

ब्रश करते करते घिस गया है टूथब्रश, तो फेंके नहीं इन तरह करें इस्तेमाल

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भारतीय परिवारों में किसी भी चीज को पूरी तरह से इस्तेमाल किए बगैर फेंका नहीं जाता। चाहे वो क्रीम, टूथपेस्ट का ट्यूब हो या फिर कुछ और जबतक उसमें से सारी चीजों को इस्तेमाल नहीं कर लिया जाता फेंकते नहीं है। जैसे टूथपेस्ट के ट्यूब को ही देख लीजिए हर तरफ से दबा दबा कर कैंची से काट कर अच्छी तरह से टूथपेस्ट निकाल कर ही फेंका जाता है।

पढ़ें :- प्रत्यक्षदर्शी की आंखों-देखी, नर्स ने जलाई माचिस और वार्ड में भभकी आग, 4 साल से एक्सपायर पड़ा था फायर एक्सटिंग्विशर

ऐसे में अगर टूथब्रश घिस कर खराब हो गया हो उसके बाल टेढ़े मेढे हो जाए तो उसे फेंकने के बजाय कई काम आ सकता है।खराब टूथब्रश से आप अपने कपड़ों के जूतों को साफ कर सकती है। टूथब्रश पर साबुन और डिटर्जेंट वगाकर पानी में भिगों दे फिर जूतों पर रगड़कर साफ करें।

खराब टूथब्रश से इस्तेमाल आप बर्तनों, बोतलों, कूकर की सीटी आदि को साफ कर सकते है। इसके अलावा घर की दीवारों और फर्श दरवाजों को खराब हो चुके टूथब्रश से साफ कर सकते हैं।

Advertisement