नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के दौरान हुए बवाल के बाद रेल यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा है। जगह जगह रास्ता बंद होने के कारण यात्री सही समय पर नहीं पहुंच पाए। इसको लेकर रेलवे ने यात्रियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
रेलवे ने उन सभी लोगों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने का निर्णय लिया है, जिन्हें दिल्ली से ट्रेन पकड़ना था, लेकिन वो समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके। रेलवे की ओर से यात्रियों से अपील की गई है कि जिनकी भी ट्रेन आज रात 9 बजे तक दिल्ली से थी वो रिफंड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
रिफंड पाने के लिए यात्रियों को टीडीआर फाइल करना होागा। जिन लोगों ने ई-टिकट बुक किया हुआ है उनको ई-टीडीआर फाइल करना होगा। यह सूचना दिल्ली क्षेत्र में आने वाले हर स्टेशन के लिए है। हालांकि यह सिर्फ रात 9 बजे तक की ट्रेनों पर ही लागू होगा।