Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Ranveer Allahabadia controversy पर बोले IIT बाबा- जेल में थोड़ी डाल दोगे..

Ranveer Allahabadia controversy पर बोले IIT बाबा- जेल में थोड़ी डाल दोगे..

By आराधना शर्मा 
Updated Date

IIT Baba Abhay Singh On Ranveer Allahbadia: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 में काफी ज्यादा लोग फेमस हुए हैं और इस लिस्ट में मोनालिसा से लेकर IIT बाबा जैसे लोगों का नाम शामिल है। दरअसल आपको बता दें कि अभय सिंह ने IIT की लाखों की जॉब छोड़कर साधु संत का वेश धारण कर लिया और महाकुंभ से वह पॉपुलर हो गए।

पढ़ें :- Video-अब स्टैंडअप कॉमेडियन स्वाति सचदेवा ने अपनी मां को लेकर शो में सुनाया अश्लील जोक, यूजर बोले-पैरेंट्स पर ऐसी घटिया कॉमेडी?

अब इसी बीच अभय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल उनका यह वीडियो सुशांत सिंह के साथ में एक इंटरव्यू के दौरान का है। इस वीडियो में सुशांत सिंह उनसे सवाल करते हुए कहते हैं कि समय रैना और रणवीर इलाहबादिया को लोगों को माफ कर देना चाहिए या फिर उनको कुछ सजा होनी चाहिए?

इस वायरल हो रही है वीडियो में अभय सिंह ने इस सवाल के जवाब में कहा कि “नहीं सजा का तो इल्लीगल है ना। उनको जनता को ही सजा देने दो ना। जैसे कोई भी अगर उसके पॉडकास्ट पर जाए तो बोलो फिर उसके पॉडकास्ट पर कोई जाएगा ही नहीं। वो अपने आप ही मर गया, खत्म हो गया फिर तो वो।”


अभय सिंह ने इस वायरल वीडियो में कहा कि “कौन जाएगा उसके पॉडकास्ट पर, अगर सेलिब्रिटी भी जाता है तो उसको भी कहो कि तू क्यों जा रहा है। इसीलिए उनको जनता से सजा दिलवाओ। इसीलिए अगर इन सब चीजों में लीगल घुस जाएगा तो बहुत कुछ अजीब हो जाएगा। फ्रीडम का स्पीच जैसी चीज सामने आएंगी।”

Advertisement