नई दिल्ली। तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने राणा दुग्गुबाती (Rana Daggubati), प्रकाश राज (Prakash Raj) , विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और मंचू लक्ष्मी सहित करीब 25 मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। इन पर कथित तौर पर अवैध सट्टेबाजी एप (Illegal Betting Apps) को बढ़ावा देने के आरोप है। तेलगांना पुलिस ( Telangana Police) ने जिन लोगों पर एफआईआर (FIR) दर्ज की है उनमें छह टॉलीवुड सितारे शामिल हैं।
पढ़ें :- Vijay Deverakonda Viral Video : सुपरस्टार विजय देवरकोंडा सीढ़ियों से गिरे, आई गंभीर चोट
व्यवसायी की याचिका के आधार पर एफआईआर दर्ज
एफआईआर मियापुर पुलिस स्टेशन (Miyapur Police Station) में दर्ज की गई है। कहा जा रहा है कि 32 वर्षीय व्यवसायी फणींद्र शर्मा ने याचिका दायर की थी, इसके आधार पर हैदराबाद के मियापुर पुलिस स्टेशन (Miyapur Police Station) में एफआईआर दर्ज हुई है।
हफ्तेभर पहले भी दर्ज हुए केस
एफआईआर (FIR) के अनुसार, राणा दुग्गुबाती, मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, विजय देवरकोंडा और प्रणिता और अन्य 18 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स सट्टेबाजी एप्स को बढ़ावा दे रहे हैं। इससे पहले करीब हफ्तेभर पहले ही, पंजागुट्टा पुलिस ने कथित तौर पर सट्टेबाजी एप को बढ़ावा देने के आरोप में इमरान खान, हर्ष साई, टेस्टी तेजा, किरण गौड़, विष्णु प्रिया, श्यामला, रितु चौधरी, बंडारू शेषयानी सुप्रिता, अजय, सनी और सुधीर सहित 11 फिल्मी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किए थे।
पढ़ें :- Rana daggubati ने छुए शाहरुख खान के पैर, वायरल हुआ वीडियो
‘समाज को नुकसान पहुंचाता है यह व्यवहार’
पुलिस के मुताबिक, ये अवैध सट्टेबाजी एप प्लेटफॉर्म कानूनों और नियमों का सीधा उल्लंघन कर रहे हैं। विशेष रूप से 1867 के सार्वजनिक जुआ अधिनियम का उल्लंघम हो रहा है। इसके चलते लोगों में कम समय में जोखिम भरे तरीके से पैसा कमाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिला है और इस तरह का व्यवहार समाज को नुकसान पहुंचाता है। इससे वित्तीय संकट पैदा होता है।