IMD Rain Alert 22 March : दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में हर दिन तापमान बढ़ता जा रहा है, ये सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। हालांकि, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और उत्तर-पूर्वी राज्यों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर मौसम विभाग ने 14 राज्यों में बारिश और 3 में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
पढ़ें :- Delhi-NCR Rain : दिल्ली-एनसीआर में कई इलाकों में बूंदाबांदी, आसमान में छाए काले बादल, फिर बदलेगा मौसम
दरअसल, झारखंड की उत्तरी हिस्से में एक चक्रवाती परिसंचरण स्थित है। जिसके चलते मणिपुर तक एक ट्रफ रेखा बनी हुई है। एक और चक्रवाती परिसंचरण मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर पूर्वोत्तर झारखंड पर स्थित है। ऐसे में कई राज्यों में हल्की से भारी बारिश स्थिति 26 मार्च तक बनी रहेगी। इसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, 22-26 मार्च के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग इलाकों में गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में भी हल्की बारिश की संभावना है।
आईएमडी ने यह भी कहा है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 से लेकर 24 मार्च के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसी दौरान उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में भी हल्की बारिश हो सकती है और 22 मार्च को हिमाचल में भी ओलावृष्ठि की संभावना है।