Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. महाराष्ट्र में कोविड का असर , बंद होगा मुंबई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1

महाराष्ट्र में कोविड का असर , बंद होगा मुंबई एयरपोर्ट का टर्मिनल 1

By अनूप कुमार 
Updated Date

मुंबई: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेज है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल और अन्य दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीएमआईए) ने टर्मिनल 1 से संचालित होने वाली सभी घरेलू यात्री उड़ानों को फिर से बंद करने पर मजबूर कर दिया है। 21 अप्रैल से सीएमआईए के टर्मिनल 2 सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवाओं का संचालन करेगा।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

अधिकारी ने गो एयर, स्टाफ एयर, एयर एशिया, ट्रूजेट और इंडिगो उड़ानों में बुक किए गए सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे आगे की जानकारी के लिए अपने संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें।

सीएमआईए ने आश्वासन दिया कि यह वायरस के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र और महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड -19 प्रोटोकॉल और अन्य दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन कर रहा है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना महामारी की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। बीते 24 घंटे में राज्य में 58,952 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें अकेले मुंबई में 9 हजार संक्रमित मरीजों की संख्या भी शामिल है।

पढ़ें :- पीएम मोदी फिर मौका मिला तो ये संविधान बदलेंगे और लोकतंत्र को कमजोर करेंगे : प्रियंका गांधी
Advertisement