Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जाति जनगणना का Order अभी लागू कीजिए या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे…राहुल गांधी का बड़ा हमला

जाति जनगणना का Order अभी लागू कीजिए या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे…राहुल गांधी का बड़ा हमला

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, Order अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे। दरअसल, राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर वो सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने जाति जनगणना की मांग को दोहराया है।

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं-कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती! हिंदुस्तान का order आ चुका है-जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे। Order अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे।

वहीं, कांग्रेस के सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट पर एक सर्वे को शेयर किया गया है। इसको शेयर करते हुए लिखा गया कि, #MoodOfTheNation सर्वे में देश के मन की बात सामने आ गई है। हर बीतते वक्त के साथ ‘जातिगत जनगणना’ की मांग बढ़ती जा रही है। अब 74% लोगों का कहना है कि जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए। समाज में किसकी कितनी आबादी है? इस सवाल के जवाब से ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। देश के लोगों का साफ संदेश है- जातिगत जनगणना करो, हमारा हक दो।

 

पढ़ें :- विकसित भारत रोजगार एवं आजीविका गारंटी मिशन अधिनियम से ग्रामीण भारत को नई दिशा
Advertisement