नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, Order अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे। दरअसल, राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर वो सरकार पर निशाना भी साध रहे हैं। अब एक बार फिर उन्होंने जाति जनगणना की मांग को दोहराया है।
पढ़ें :- इतिहास गवाह है कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब अंबेडकर जी के विचारों का विरोध किया: केशव मौर्य
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं-कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती! हिंदुस्तान का order आ चुका है-जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे। Order अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे।
मोदी जी, अगर आप जाति जनगणना को रोकने के बारे में सोच रहे हैं, तो आप सपना देख रहे हैं – कोई शक्ति अब इसे रोक नहीं सकती!
हिंदुस्तान का order आ चुका है – जल्द ही 90% भारतीय जाति जनगणना का समर्थन और मांग करेंगे।
Order अभी लागू कीजिए, या आप अगले प्रधानमंत्री को ये करते देखेंगे। https://t.co/995w5NI266
पढ़ें :- कांग्रेस 24 दिसंबर को 'बाबासाहेब अंबेडकर सम्मान मार्च' का करेगी आयोजन, गृहमंत्री अमित शाह को घेरने के लिए बनाई ये योजना
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 25, 2024
वहीं, कांग्रेस के सोशल मीडिया एक्स के अकाउंट पर एक सर्वे को शेयर किया गया है। इसको शेयर करते हुए लिखा गया कि, #MoodOfTheNation सर्वे में देश के मन की बात सामने आ गई है। हर बीतते वक्त के साथ ‘जातिगत जनगणना’ की मांग बढ़ती जा रही है। अब 74% लोगों का कहना है कि जातिगत जनगणना होनी ही चाहिए। समाज में किसकी कितनी आबादी है? इस सवाल के जवाब से ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। देश के लोगों का साफ संदेश है- जातिगत जनगणना करो, हमारा हक दो।