पटना। बिहार के नवादा जिले (Nawada District) से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है, यहां पर एक युवक ने अपने छोटे भाई पर चाकू से 17 वार किए, जिससे उसकी मौत हो गयी। इस दौरान आरोपी की मां और सबसे छोटा भाई बीच-बचाव में घायल हुए हैं। इस मामले में आरोपी और उसकी पत्नी को पुलिस (Police) ने हिरासत में लिया है।
पढ़ें :- NDA की बिहार सरकार में संस्थागत भ्रष्टाचार और संगठित लूट के कारण राज्य में फैली हुई है वित्तीय अराजकता : तेजस्वी यादव
जानकारी के मुताबिक यह घटना जिले के पकरीबरावां प्रखंड क्षेत्र के धमौल ओपी की है, यहां पर विपिन नाम के शख्स पर अपने मंझले भाई विभीषण शर्मा की हत्या का आरोप है। बताया जा रहा है कि विभीषण (Vibhishan) और विपिन (Vipin) एक साथ धमौल बाजार में एक सैलून (Salon) में काम करते थे, जिससे दोनों भाई अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। परिवार के लोगों का कहना है कि बड़ा भाई विपिन हमेशा अपनी मां और बहन से झगड़ा (Quarrel) करता था, जिसको लेकर अक्सर विभीषण अपने बड़े भाई को लड़ाई न करने के लिए कहता था। वहीं, 20 दिन पहले ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। उस समय विपिन ने विभीषण को जान से मारने की धमकी दी थी।
मृतक की पत्नी राखी कुमारी ने बताया कि बीस दिन पहले ही विपिन बोला था कि हम तुम्हारे पति और बेटे को काट देंगे, जिसके बाद आज सोते समय घटना को अंजाम दिया है। विपिन ने अपने ही मंझले भाई के गर्दन और पूरे शरीर पर दो दर्जन से ज्यादा बार चाकू से वार किया। विभीषण जब चिल्लाने लगा तो परिवार के लोग भागे घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान विभीषण को बचाते समय मां कौशल्या देवी और छोटा भाई लालू कुमार भी घायल हो गए। विपिन ने मां के गर्दन और हाथ पर हमला कर दिया और लालू के गर्दन और पीठ जख्मी हो गया।
परिजन आनन-फानन में विभीषण (Vibhishan) को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर (Docter) ने मृत घोषित कर दिया। मां कौशल्या देवी और छोटा भाई लालू कुमार को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां लाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल (Nawada Sadar Hospital) भेज दिया। पुलिस का कहना है कि दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।