लखनऊ। रक्षाबंधन पर्व पर छात्र-छात्राओं को भारतीय पर्वों की जानकारी देने ओर भाई -बहनों के सम्बंधों को प्रगाढ़ बनाने के उद्देश्य से मनीषा मानवोत्थान संस्थान ट्रस्ट द्वारा संचालित एसएसजेडी इण्टर कॉलेज फैजुल्लागंज लखनऊ में राखी बनाने की कला विद्यार्थियों को सिखाई गई ।
पढ़ें :- Lucknow News: इंडियन ओवरसीज बैंक लॉकर चोरी मामले में पुलिस ने किया एनकाउंटर; एक बदमाश को लगी गोली
इस कार्यक्रम में लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए राखी बनाने का कार्य किया। विद्यालय के निदेशक डॉ.जेपी मिश्र व प्रबंधक चन्द्रकान्ता मिश्र की प्रेरणा वुमेन आर्मी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में शिक्षक आयुष पांडेय, अल्ला रस्तोगी का सहयोग सराहनीय रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया इन भाई बहनों के तरफ से निर्मित राखियों को देश के सैनिकों ,पुलिस के जवानों और अन्य प्रमुख व्यक्तियों को भेजा जायेगा। साथ ही 30 अगस्त को विद्यालय परिसर में छात्रों -छात्राओं के तरफ से रक्षा बंधन पर्व मनाया जाएगा।