Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. सियासी जंग के बीच TMC सांसद ने खीचा विधायक का गाल, VIDEO शेयर कर BJP सांसद ने पूछा सवाल

सियासी जंग के बीच TMC सांसद ने खीचा विधायक का गाल, VIDEO शेयर कर BJP सांसद ने पूछा सवाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच सियासी जंग तेज होती जा रही है। दोनों ही दल एक दूसरे पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है, इसमें टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एक महिला विधायक के गाल खींचते नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

आपको बता दें, लॉकेट चटर्जी ने ट्वीट कर लिखा है, ‘टीएमसी महिलाओं को सशक्त बना रही है? यह टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और निवर्तमान बांकुरा महिला विधायक हैं, जो टिकट न मिलने के कारण निराश थीं। शर्म आनी चाहिए।’

हालांकि यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब का है। बहरहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले तेज कर दिए हैं। पार्टी का दावा है कि पश्चिम बंगाल में महिला अपराधों मसलन रेप, छेड़खानी जैसी घटनाओं में पिछले 10 साल में कुछ भी कमी नहीं आई।

Advertisement