Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. उत्तर प्रदेश में वारणसी, गोरखपुर समेत एक दर्जन जेलों के अधीक्षक बदले गए, देखिए लिस्ट

उत्तर प्रदेश में वारणसी, गोरखपुर समेत एक दर्जन जेलों के अधीक्षक बदले गए, देखिए लिस्ट

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर शासन ने शनिवार एक दर्जन जेल अधीक्षकों के तबदलें किए हैं। इसमें वाराणसी, कानपुर देहता, गाजीपुर, गोरखपुर समेत अन्य जिला जेल के अधीक्षकों के ताबदले हुए हैं और वहां पर नई तैनाती की गयी है।

पढ़ें :- चेयरमैन नौतनवा ने कर्मचारियों में ठंड से बचाव के लिए वितरित किए ट्रैकसूट

अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक को मुजफ्फरनगर से वाराणसी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं प्रेमदास सलोनिया को रामपुर से आगरा भेजा गया है। अब तक आगरा में तैनात शशिकांत मिश्रा को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही रामधानी को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है।

इनको मिली यहां पर तैनाती?

रामधनी, वरिष्ठ अधीक्षक- गोरखपुर से फतेहगढ़

राजेंद्र कुमार, अधीक्षक- गाजीपुर से कानपुर देहात

पढ़ें :- भारत की सुरक्षा को चुनौती देने वाले हर आतंकी संगठन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा : पीएम मोदी

हरिओम शर्मा, अधीक्षक- मैनपुरी से गाजीपुर

अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक- कानपुर देहात से नोएडा

भीमसेन मुकुंद, अधीक्षक- नोएडा से मऊ

सीताराम शर्मा, अधीक्षक- उरई से मुजफ्फरनगर

अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक- मुजफ्फरनगर से वाराणसी

पढ़ें :- अपने स्वार्थ की सिद्धि के लिए कुछ लोगों और विशेषकर एक पार्टी ने संविधान की आत्मा को अनेकों बार चोट पहुंचाने का किया प्रयास : जेपी नड्डा

प्रेमदास सलोनिया, अधीक्षक- रामपुर से आगरा

शशिकांत मिश्रा, अधीक्षक- आगरा से अयोध्या

बृजेश कुमार, अधीक्षक- अयोध्या से मथुरा

ओम प्रकाश कटियार, अधीक्षक- बुलंदशहर से गोरखपुर

अविनाश गौतम, अधीक्षक- मऊ से रायबरेली

 

पढ़ें :- आम आदमी पार्टी के वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से काटने की हो रही साजिश, केंद्र सरकार रच रही बहुत बड़ा षड्यंत्र : सीएम आतिशी
Advertisement