लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर शासन ने शनिवार एक दर्जन जेल अधीक्षकों के तबदलें किए हैं। इसमें वाराणसी, कानपुर देहता, गाजीपुर, गोरखपुर समेत अन्य जिला जेल के अधीक्षकों के ताबदले हुए हैं और वहां पर नई तैनाती की गयी है।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक को मुजफ्फरनगर से वाराणसी जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं प्रेमदास सलोनिया को रामपुर से आगरा भेजा गया है। अब तक आगरा में तैनात शशिकांत मिश्रा को अयोध्या ट्रांसफर किया गया है। इसके साथ ही रामधानी को फतेहगढ़ जेल भेजा गया है।
इनको मिली यहां पर तैनाती?
रामधनी, वरिष्ठ अधीक्षक- गोरखपुर से फतेहगढ़
राजेंद्र कुमार, अधीक्षक- गाजीपुर से कानपुर देहात
पढ़ें :- पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, सीएम योगी ने महाकुंभ की तस्वीर शेयर करते हुए कहा
हरिओम शर्मा, अधीक्षक- मैनपुरी से गाजीपुर
अरुण प्रताप सिंह, अधीक्षक- कानपुर देहात से नोएडा
भीमसेन मुकुंद, अधीक्षक- नोएडा से मऊ
सीताराम शर्मा, अधीक्षक- उरई से मुजफ्फरनगर
अरुण कुमार सक्सेना, अधीक्षक- मुजफ्फरनगर से वाराणसी
पढ़ें :- भाजपा को सत्ता से हटाकर उसके कुशासन का अन्त करेगी जनता, उसे 2027 का इंतजार : अखिलेश यादव
प्रेमदास सलोनिया, अधीक्षक- रामपुर से आगरा
शशिकांत मिश्रा, अधीक्षक- आगरा से अयोध्या
बृजेश कुमार, अधीक्षक- अयोध्या से मथुरा
ओम प्रकाश कटियार, अधीक्षक- बुलंदशहर से गोरखपुर
अविनाश गौतम, अधीक्षक- मऊ से रायबरेली