उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बाइक सवार ने सिगरेट न देने पर दुकानदार को गोली मार दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार की रात करीब डेढ़ बजे बाइक सवार ने पान विक्रेता शारदा यादव से दुकान खोलकर सिगरेट देने को कहा। जब दुकानदार ने सिगरेट देने से मना कर दिया तो उसे गोली मार कर फरार हो गया।
पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही हत्यारों की तलाश में जुटी है। इसके लिए सीसीटीवी खंगाले जा रहे है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिरनाथीपुर गांव में पलकहां मार्ग के पास शारदा यादव की पान की दुकान है। गुरुवार की रात बाइक सवार बदमाश ने उनसे सिगरेट मांगा। शारदा ने दुकान बंद होने की बात कही।
इस पर बाइक सवार बदमाश और दुकानदार के बीच बहस हो गई। इसके बाद बदमाशों ने शारदा को गोली मार दी। गले में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में सनसनी मच गई। मौके पर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने पहुंच कर जांच पड़ताल की।