Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. INCOME TAX : PhonePe ने लाया शानदार फीचर, इनकम टैक्स भरने की झंझट खत्म!

INCOME TAX : PhonePe ने लाया शानदार फीचर, इनकम टैक्स भरने की झंझट खत्म!

By Abhimanyu 
Updated Date

Income Tax Tips : आयकर (Income Tax) जमा करने की लंबी प्रक्रिया के कारण कई बार लोगों को थोड़ी परेशानी होती है। जिसको आसान बनाने के लिए डिजिटल पेमेंट माध्यम (Digital Payment Medium) PhonePe ने आयकर दिवस 2023 के मौके पर सोमवार को ऑनलाइन आयकर भुगतान (Online Income Tax Payment) सेवा शुरू की है। दरअसल, फिनटेक फर्म PhonePe ने सोमवार को अपना ‘इनकम टैक्स पेमेंट’ ऐप फीचर लॉन्च किया।

पढ़ें :- 12GB RAM और 50MP कैमरे के साथ मोटोरोला का धांसू फोन लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक PhonePe के नए फीचर ‘इनकम टैक्स पेमेंट’ ऐप के माध्यम से करदाता, चाहे वे व्यक्ति हों या व्यवसाय, आसानी से स्व-मूल्यांकन और अग्रिम कर का भुगतान कर सकते हैं। यह सब आईटी पोर्टल (Income Tax Portal) पर लॉग इन (Login) किए बिना संभव होगा। वहीं, इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट की तकनीकी खराबी की स्थिति में लोगों इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे। इसके अलावा वेबसाइट पर लोड भी कम होगा।

PhonePe ने इस सुविधा को सक्षम बनाने के लिए डिजिटल B2B भुगतान और सेवा प्रदाता PayMate के साथ साझेदारी की है। यूजर्स क्रेडिट कार्ड या यूपीआई का इस्तेमाल कर अपना इनकम टैक्स भर सकेंगे। वहीं, क्रेडिट-कार्ड से कर भुगतान करने पर यूजर्स को अपने 45 दिन की ब्याज-मुक्त अवधि और रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे। हालांकि सभी बैंकों के लिए रिवॉर्ड पॉलिसी अलग-अलग होती है।

वहीं, भुगतान के बाद करदाताओं को कर भुगतान के प्रमाण के रूप में एक यूनिक लेनदेन संदर्भ (यूटीआर) नंबर मिलेगा। यूटीआर एक दिन के भीतर उपलब्ध होगा, जबकि चालान दो कार्य दिवसों के भीतर तैयार किया जाएगा।

PhonePe से ऐसे भरें इनकम टैक्स

पढ़ें :- iQOO Z9x Launch: भारत में आईकू का नया बजट फोन हुआ लॉन्च; चेक करें कीमत और फीचर्स

Step 1 : सबसे पहले फोनपे (PhonePe) ऐप का होम पेज खोलें और ‘इनकम टैक्स’ आइकन पर टैप करें।
Step 3 : आप जिस प्रकार का कर चुकाना चाहते हैं, मूल्यांकन वर्ष चुनें।
Step 4 : अब अपना पैन कार्ड विवरण (PAN card details) दर्ज करें।
Step 5 : इसके बाद कुल कर राशि दर्ज करें और अपनी पसंद के भुगतान मोड का उपयोग करके भुगतान करें।
Step 6 : सफल भुगतान के बाद, राशि दो कार्य दिवसों के भीतर कर पोर्टल पर जमा कर दी जाएगी।

Advertisement