नागपुर। ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी (Second Innings) की शुरुआत से ही संघर्ष करता नजर आ रहा है। रविचंद्रन अश्विन की एक-एक बॉल कंगारू बल्लेबाजों के लिए भारी पड़ रही है। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की मिस्ट्री के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) ढेर हो रही है। सिर्फ 34 के स्कोर पर कंगारू टीम के 3 विकेट गिर गए हैं। अब अश्विन ने डेविड वॉर्नर (David Warner) को आउट किया है, जो 10 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34/3 हो गया है।
पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है
.@ashwinravi99 is on a roll!
Australia 4 down now as Renshaw departs!
Follow the match
https://t.co/SwTGoyHfZx#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/Vd5qlG2bG0 — BCCI (@BCCI) February 11, 2023
पढ़ें :- Hockey Women's Asian Champions Trophy 2024 : भारत ने सेमीफाइनल में जापान को 2-0 से दी मात, अब फाइनल में चीन से मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब ताश के पत्तों की तरह बिखरती नज़र आ रही है। सिर्फ 42 के स्कोर पर टीम के चार विकेट गिर गए हैं और रविचंद्रन अश्विन का जादू चल रहा है। अश्विन अभी तक इस पारी में ही 3 विकेट ले चुके हैं। और ऑस्ट्रेलिया के आगे पारी की हार टालने की चुनौती है।