IND vs AUS 3rd ODI: वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत का पूरा दबदबा रहा है। इस सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भारत ने जीत हासिल कर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब भारत की नजर तीसरे मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वनडे में क्लीन स्वीप (3 या से ज्यादा मैचों की सीरीज में) करने की होगी।
पढ़ें :- श्रीलंका सिर्फ 13.5 ओवर में 42 पर ढेर, 100 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दोहराया
दरअसल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कई बार वनडे सीरीज जीती हैं, लेकिन एक बार भी क्लीन स्वीप नहीं किया है। इसका मतलब है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी वनडे सीरीज में सभी मैच नहीं जीते हैं। जबकि इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम ये कारनामा कर चुकी हैं। वनडे सीरीज में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 बार क्लीन स्वीप किया है, जबकि साउथ अफ्रीका दो बार और न्यूजीलैंड एक बार ऐसा कर चुकी है। अब भारत के पास भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा करने का मौका है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्वीप
साल 1997 : प्रतिद्वंदी इंग्लैंड (3-0)
साल 2007: प्रतिद्वंदी न्यूजीलैंड (3-0)
पढ़ें :- WTC 2025: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने डब्ल्यूटीसी को लेकर दिया बड़ा बयान; बोले- यह भ्रामक और उलझन में डालने वाला
साल 2012: प्रतिद्वंदी इंग्लैंड (5-0)
साल 2016: प्रतिद्वंदी साउथ अफ्रीका (5-0)
साल 2018: प्रतिद्वंदी इंग्लैंड (5-0)
साल 2020: प्रतिद्वंदी साउथ अफ्रीका (3-0)