नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीमें आज तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ रही हैं। 5 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी 2-0 से आगे है। टीम इंडिया गुवाहाटी में सीरीज फतह करना चाहेगी। वहीं मेहमान कंगारू टीम पलटवार की फिराक में होगी।मेजबान भारतीय टीम यदि इस मुकाबले को जीतने में सफल रही तो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी टी20 सीरीज अपने नाम कर लेगी। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया केा 2020 और 2022 में टी20 सीरीज में मात दी थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 में अभी तक 28 बार आमने सामने हुई हैं। जहां भातर को 17 में जीत मिली है वहीं ऑस्ट्रेलिया 10 मुकाबले जीतने में सफल रहा है। भारत ने विशाखापत्तन टी20 में 2 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे वनडे में उसने 44 रन से बाजी मारी थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया में अभी तक कुल 10 टी20 सीरीज खेली गई है जहां भारत ने 5 सीरीज जीती है वहीं 2 में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा है।
भारत की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन।