Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS 4th T20I: आज रायपुर में बल्लेबाजों या गेंदबाजों में से किसका रहेगा पलड़ा भारी? जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS 4th T20I: आज रायपुर में बल्लेबाजों या गेंदबाजों में से किसका रहेगा पलड़ा भारी? जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS 4th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज शुक्रवार को टी-20 सीरीज का चौथा मैच खेला जाएगा। यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज में 2-1 से आगे चल रही भारतीय टीम इस मैच को जीतकर पांच मैचों की सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी। वहीं, पिछला मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच चौथे टी-20 मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। आइये जानते हैं कि रायपुर में पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है-

पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी-20 मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। वैसे तो इस स्टेडियम ने ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी नहीं की है, लेकिन इस स्टेडियम ने घरेलू और आईपीएल खेलों की मेजबानी की है। जिसमें यहां की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा मददगार नजर आती है। इस मैदान पर खेले गए 29 टी20 मैचों में केवल एक बार 200 रन का उच्च स्कोर हासिल किया गया है। जनवरी 2023 में, भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी स्टेडियम में वनडे मैच खेला गया था। जिसमें कीवी टीम 108 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की। मोहम्मद शमी 3/18 के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मौसम

चौथा टी-20 मैच में मौसम साफ रहने वाला है। ऐसे में मैच बिना पूरा खेला जाएगा। वेदर डॉट कॉम के मुताबिक आज रायपुर में बारिश की कोई संभावना नहीं है। आर्द्रता 80% पर अत्यधिक उच्च होगी। मैच के दौरान तापमान 21-23 डिग्री के आसपास रहेगा।

पढ़ें :- IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के बाद केएल राहुल ने पुरानी टीम के लिए कहीं बड़ी बातें...
Advertisement