IND vs AUS 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच 3 दिसंबर 2023 को बेंगलुरु में खेला जाएगा। भारत के नजरिए से इस मैच में कुछ खास अहमियत नहीं क्योंकि टीम पहले ही 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर चुकी है। हालांकि, भारतीय टीम इस मैच को जीतकर सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने वाली टीम के तौर पर रिकॉर्ड को और भी बेहतर करना चाहेगी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस सीरीज का अंत जीत के साथ करने को देखेगी। ऐसे में बेंगलुरु में खेले जाने वाले इस मैच से पहले पिच का मूड जान लेते हैं।
पढ़ें :- एसएम कृष्णा के निधन पर अनिल कुंबले, बोले-बेंगलुरु को 'सिलिकॉन वैली' बनाने में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी-20 मैच (India vs Australia, 5th T20I) बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (M. Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में रविवार 3 दिसंबर 2023 को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस स्टेडियम में अब तक खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की बात करें तो इस मैदान पर खेले गए कुल 8 मैचों में से 5 मैच पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि सिर्फ 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत पायी है। इस दौरान एक मैच बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है, टीम कुल 6 मैचों में से दो मैच ही जीत पायी है, जबकि 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच का नतीजा नहीं निकला था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने इस स्टेडियम में दो मैच खेले हैं और दोनों ही जीते हैं।
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां का फ्लैट विकेट बल्लेबाजों को खूब पसंद आता है और गेंदबाजों को खूब रन पड़ते हैं। स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होने के कारण अक्सर यहां पर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं। इसके अलावा ओस का इस मैदान पर अहम रोल रहता है। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।