Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS T20I Series: फिर नजरअंदाज किए गए ये भारतीय खिलाड़ी! टी-20 सीरीज में नहीं मिला मौका

IND vs AUS T20I Series: फिर नजरअंदाज किए गए ये भारतीय खिलाड़ी! टी-20 सीरीज में नहीं मिला मौका

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs AUS T20I Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (23 नवंबर) से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में खेला जाएगा। बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीरीज के लिए सूर्य कुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को टीम की कप्तानी सौंपी है और कई युवा चेहरों को मौका दिया गया है। वहीं, कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्हें एक बार फिर नजरअंदाज किया गया।

पढ़ें :- India T20 WC Team : ऋतुराज, राहुल और बिश्नोई के साथ हुई नाइंसाफी! इनका भी टूटा दिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) की ओर से सोमवार को 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। जिसमें सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार का नाम शामिल है। वहीं, श्रेयस अय्यर रायपुर और बेंगलुरु में आखिरी दो टी20I के लिए उप-कप्तान के रूप में टीम में शामिल होंगे।

इन खिलाड़ियों को किया गया नजरअंदाज

वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम (Indian team) के कुछ खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद जतायी जा रही थी, जिसमें युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम की चर्चा हो रही थी। इसके अलावा विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को भी मौका दिये जाने की उम्मीद थी। इसके अलावा फैंस दीपक चाहर (Deepak Chahar) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की वापसी का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, एशिया कप और वर्ल्ड कप के बाद अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भी इन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाया है।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत
Advertisement