IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत पहली पारी में 150 रन ही बना पाई। वहीं, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर ही सिमट गई। 46 रन की बढ़त के साथ भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी। ऐसे में अब टीम इंडिया ने 295 रन से जीत हासिल कर ली है।
पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट
भारत के युवाओं तोड़ दिया कंगारूओं का घमंड
बता दें कि, टीम इंडिया में इस बार भारत के दिग्गज खिलाड़ी नहीं थे। इसके बाद भी कंगारूओं का घमंड युवा टीम ने तोड़ दिया। टीम इंडिया में न तो रोहित शर्मा थे, न ही शुभमन गिल, न ही रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन और न ही मोहम्मद शमी थे। इसके बावजूद टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने के बाद भारत ने अब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ा है।
यशवस्वी जायसवाल ने खेली 161 रनों की पारी
ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज खेलने आए यशस्वी जायसवाल के लिए भले ही आगाज अच्छा ना रहा हो, लेकिन पहली पारी की पूरी कसर उन्होंने दूसरे पारी में निकाल ली। यशस्वी पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे और दूसरी पारी में 161 रनों की जबर्दस्त पारी खेली। उनकी पारी के दम पर ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया।
विराट कोहली ने जड़ा शतक
विराट कोहली ने भी दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा। लंबे समय से फैंस कोहली के बल्ले से शतक का इंतजार कर रहे थे। अब ये इंतजार आखिरकार पूरा हो गया। इसके साथ ही सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है।