IND vs AUS Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने अजेय बढ़त बना ली है। अब बाकी मैचे दो मैचों के लिए भी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की घोषणा हो गयी है। हाालंकि, टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन उपकप्तान के नाम पर मुहर नहीं लगी है।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
पिछली बार केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था, लेकिन इस बार बीसीसीआई की ओर से उपकप्तानी के लिए किसी को भी नामित नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि अभी नियमित यानी फुलटाइम उपकप्तान की घोषणा शायद नहीं की जाएगी, लेकिन दो टेस्टों के लिए अभी कोई न कोई उपकप्तान बनाया जाएगा।
उपकप्तान की रेस में चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, रवि अश्विन और श्रेयस अय्यर का नाम आगे चल रहा है। अब देखना होगा कि किसको उपकप्तानी की कमान सौंपी जाती है। बता दें कि, बीते काफी दिनों से केएल राहुल फॉर्म में नहीं हैं। उनका बल्ला नहीं चल रहा है। इसके बावजूद भी उन्हें लगातार टीम में जगह दी जा रही है।