IND vs AUS WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के ओवल में खेला जा रहा है। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारतीय टीम तीसरे दिन अपनी पारी में 296 रन ही बना सकी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी में 174 रनों की लीड बना ली है, जो टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती है।
पढ़ें :- ऑस्ट्रेलिया में है विराट कोहली का बेहतरीन रिकॉर्ड, गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी
टीम इंडिया की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए थे। वहीं, शार्दुल ठाकुर 109 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए। कैमरून ग्रीन ने उन्हें विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। बता दें कि, पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए थे। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने स्लिप में कैच आउट कराया। वह 48 रन बना सके। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बनाए थे।