IND vs BAN Test Series: पिछले एक दशक में भारत ने टेस्ट क्रिकेट में अपना दबदबा कायम रखा है। कोई भी टीम भारत को घर पर टेस्ट सीरीज हराने में असफल रही है, और उसने बाहर जाकर ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को धूल चटाई है। हालांकि, अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम के पास टेस्ट क्रिकेट अपने रिकॉर्ड को बेहतर करने का मौका है। जिसमें वह हार से ज्यादा जीत के मुकाम को पहली बार हासिल कर पाएंगे।
पढ़ें :- भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 285 रनों का लक्ष्य, KL राहुल का यादगार शतक
दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है, इस सीरीज का पहला मैच भारत जीतता है तो वह उन टीमों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा। जिनके जीते हुए टेस्ट मैचों का आंकड़ा हारे हुए मैचों से अधिक होगी। भारत ने अब तक 579 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उसके नाम 178 जीत और इतनी ही हार है। जबकि टीम के 222 टेस्ट मैच ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है।
टेस्ट में इन टीमों के जीत के आंकड़े हार से बेहतर
ऑस्ट्रेलिया: 866 टेस्ट मैच- 414 जीत और 232 हार
इंग्लैंड: 1077 टेस्ट मैच- 397 जीत और 325 हार
पढ़ें :- U19 World Cup 2026 : कल से शुरू हो रहा जूनियर क्रिकेटरों का वर्ल्ड कप, वैभव सूर्यवंशी पर होंगे नजरें, देखें- पूरा शेड्यूल
साउथ अफ्रीका: 466 टेस्ट मैच- 179 मैच जीत और 161 हार
पाकिस्तान: 458 टेस्ट मैच- 148 जीत और 144 हार