IND vs BAN 1st Test Day 3 Lunch Break: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत को 432 रन की बढ़त हासिल हो गयी है। वहीं, शुबमन गिल और ऋषभ पंत क्रिज पर मौजूदा हैं।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
दरअसल, चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने 81/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। इस दौरान शुबमन गिल और ऋषभ पंत ने पहले सत्र में आक्रामक रवैया अपनाते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजी पर जबर्दस्त प्रहार किया और लंच ब्रेक तक दूसरी पारी में भारत के स्कोर को 51 ओवरों में 205/3 तक पहुंचा दिया है। गिल 86 रन और पंत 82 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच 138 रनों की साझेदारी हो चुकी हैं।