IND vs ENG 1st Test : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है। जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में खेला जाएगा। जहां पर भारत अपना छठा टेस्ट मैच खेलेगा, जबकि इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर अपना पहला मैच खेलेगी।
पढ़ें :- IND vs BAN 3rd T20I: आखिरी टी20आई में कप्तान सूर्या करेंगे तीन बदलाव! इन प्लेयर्स को बैठना पड़ेगा बाहर
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की बात करें तो इस मैदान पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें 4 मैच भारत ने जीत हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 405 माना जाता है। लेकिन इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाली दोनों टीमों ने 2 मैचों में जीत हासिल की है। हालांकि, टॉस जीतने वाली टीमें 66.66% बार विजयी रही हैं।
हैदराबाद में अधिकतम स्कोर 687/6D रहा है, जो भारत ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। इस पारी में विराट कोहली ने दोहरा शतक, जबकि मुरली विजय और ऋद्धिमान साहा ने शतक जड़ा था। वहीं, इस मैदान में सबसे कम स्कोर 127/10, वेस्टइंडीज ने 2018 में भारत के खिलाफ बनाया था। हैदराबाद में भारत के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि इंग्लैंड का बैजबॉल भारत के गेंदबाजी अटैक सामने टिक पाएगा या नहीं।