IND vs ENG 2nd ODI Live: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कटक में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। वहीं, दूसरे वनडे के दौरान इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड में बदलाव किया है। भारत के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए इंग्लैंड ने टॉम बैंटन को बुलाया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये इसकी जानकारी दी है।
पढ़ें :- अमेरिका ने दिया पाकिस्तान सहित 75 देशों को दिया बड़ा झटका, राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम के बाद नहीं मिलेगा अब यूएसए का वीजा
दरअसल, इंग्लैंड के ऑलराउंडर जैकब बेथेल चोटिल हो गए थे। उनके बाएं पैर की मांसपेशियों में चोट लगी। जिसके चलते बेथेल दूसरा वनडे नहीं खेल रहे हैं और सीरीज से बाहर हो सकते हैं। उन्होंने पहले वनडे में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा था और गेंदबाजी करते हुए एक अहम विकेट भी अपनी नाम किया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अनुसार, इंग्लैंड की पुरुष टीम ने बुधवार से अहमदाबाद में भारत के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे वनडे के लिए समरसेट के बल्लेबाज टॉम बैंटन को कवर के तौर पर बुलाया है।
वारविकशायर के बल्लेबाजी ऑलराउंडर जैकब बेथेल, जो नागपुर में पहले वनडे में हार के दौरान खेले थे, को बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई है। सोमवार को टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर चोट का और आकलन किया जाएगा। बैंटन, जिन्होंने आखिरी बार अगस्त 2020 में इंग्लैंड के लिए वनडे खेला था, टी20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट में शानदार फॉर्म में हैं। वह वर्तमान में यूएई आईएलटी20 प्रतियोगिता में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जहां उन्होंने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक शामिल हैं। वह अगले सप्ताह भारत आने वाले हैं।