Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG : पुजारा-रहाणे का टेस्ट करियर खत्म! कप्तान रोहित शर्मा, बोले-युवाओं को कब मिलेगा मौका

IND vs ENG : पुजारा-रहाणे का टेस्ट करियर खत्म! कप्तान रोहित शर्मा, बोले-युवाओं को कब मिलेगा मौका

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Indian captain Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संकेत दिए कि सीनियर खिलाडियों, जैसे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का टेस्ट करियर खत्म हो गया। रोहित ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों पर चर्चा हुई थी, लेकिन युवा खिलाड़ियों को कब मौका मिलेगा? क्योंकि फोकस युवाओं को अधिक मौके देने पर है।

पढ़ें :- MUM vs BRD Semi Final: बड़ौदा को हराकर मुंबई की टीम SMAT 2024 के फाइनल में पहुंची; अजिंक्य रहाणे शतक से चूके

इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli) के बाहर रहने के फैसले के बाद संभावना जताई जा रही थी कि पुजारा या रहाणे को मौका दिया जाएगा, लेकिन अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली चयन समिति पीछे मुड़कर देखने के मूड में नहीं है। कोहली की जगह रजत पाटीदार को मौका दिया गया।

रोहित ने पहले टेस्ट से पूर्व इस फैसले के बारे में कहा कि हमने सीनियर खिलाड़ियों को लाने के बारे में सोचा, लेकिन फिर युवा खिलाड़ियों को मौके कब मिलेंगे ? हमने इस बारे में भी सोचा। उन्होंने हालांकि कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर रखने का फैसला आसान नहीं था। रहाणे ने आखिरी बार भारत के लिए 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था जबकि पुजारा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) के बाद बाहर किया गया।

रोहित ने कहा कि सीनियर खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला आसान नहीं होता। उन्होंने इतने रन बनाए हैं, इतने मैच जिताए हैं और उनके पास इतना अनुभव है कि उसे अनदेखा करना मुश्किल होता है। उन्होंने कहा कि लेकिन कई बार आपको नए खिलाड़ियों को मौका देना होता है। उन्हें अनुकूल हालात में मौका देने के बाद ही विदेशी सरजमीं पर उतारा जाना चाहिए। मुझे लगता है कि युवाओं को मौके देना महत्वपूर्ण है।

पाटीदार ने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अहमदाबाद में अनधिकृत टेस्ट में भारत ए के लिए 151 रन बनाए और दो दिवसीय अभ्यास मैच में 111 रन की पारी खेली। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने काफी रन बनाए हैं। रोहित ने यह भी कहा कि किसी के लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं। फिट रहने और रन बनाने पर किसी को भी मौका मिल सकता है। निश्चित तौर पर टीम प्रबंधन के जेहन में अनुभवी खिलाड़ियों की उम्र भी होगी। रोहित (36), कोहली (35), आर अश्विन (37) और रविंद्र जडेजा (35) करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं।

पढ़ें :- WTC पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका टॉप पर पहुंचा; भारत-ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन
Advertisement