Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs ENG WC Match: अंग्रेजों के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों के हाथों पर दिखी काली पट्टी, जानिए क्या है वजह

IND vs ENG WC Match: अंग्रेजों के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ियों के हाथों पर दिखी काली पट्टी, जानिए क्या है वजह

By Abhimanyu 
Updated Date

IND vs ENG WC Match: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में आज रविवार को भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीम आमने-सामने हैं। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के खिलाड़ी हाथों पर काली पट्टी बांध उतरे हैं।

पढ़ें :- IND vs ENG Test Series Schedule: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाएगी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज; शेड्यूल जारी

दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय खिलाड़ी पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) के सम्मान में काली पट्टी बांधकर खेलने उतरे हैं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने भी इसे लेकर अपडेट दिया। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में इंग्लैंड के खिलाफ खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया महान बिशन सिंह बेदी की याद में काली पट्टी पहनेगी।’

पढ़ें :- IND vs ENG: T20I और ODI सीरीज खेलने इंग्लैंड जाएगी टीम इंडिया; BCCI ने जारी किया शेड्यूल

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी का लंबी बीमारी के बाद 23 अक्टूबर (सोमवार) को दिल्ली में निधन हो गया था। बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी भी की थी। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 266 विकेट चटकाए। इसके अलावा उन्होंने 1560 विकेटों के साथ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर खत्म किया था।

Advertisement