IND W vs IRE W 1st ODI Live Streaming: इंडिया विमेंस और आयरलैंड विमेंस क्रिकेट टीमों के बीच आज यानी 10 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच राजकोट में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी स्मृति मंधाना के हाथों में होगी। इस सीरीज के लिए टीम नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को आराम दिया गया है। आइये, जानते हैं कि इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस पहला वनडे मैच कब और कहां खेला जाएगा और मैच को लाइव कैसे देख पाएंगे-
पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहला वनडे कब खेला जाएगा?
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहला वनडे शुक्रवार 10 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहला वनडे कहां खेला जाएगा?
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहला वनडे राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा।
पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहला वनडे कितने बजे शुरू होगा?
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहला वनडे भारतीय समयानुसार, 10 जनवरी सुबह 11.00 बजे शुरू होगा।
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहले वनडे को किस टीवी चैनल पर देख सकेंगे?
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहले वनडे को भारत में स्पोर्ट्स18 नेटवर्क टीवी चैनलों पर लाइव देखा जा सकेगा।
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
पढ़ें :- बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के आगे झुका, नजमुल इस्लाम को पद से हटाया
इंडिया विमेंस बनाम आयरलैंड विमेंस, पहले वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।