नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान एबी डिविलियर्स से मिली सलाह को याद करते हुए भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पूर्व साथी खिलाड़ी का उनके करियर पर बड़ा असर रहा है। हर्षल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के जरिए शुक्रवार को इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और 25 रन देकर दो विकेट लिए। भारत ने मैच सात विकेट से जीता और हर्षल प्लेयर ऑफ द मैच(Man Of The Match) रहे।
पढ़ें :- एडिलेड में आखिरी बार 36 रनों पर ऑल आउट हो गयी थी टीम इंडिया; जानें- यहां पर कैसा रहा टेस्ट रिकॉर्ड
हर्षल ने मैच के बाद कहा,’एबी का मेरे करियर पर बड़ा असर रहा है। मैं हमेशा उन्हें चुपचाप देखता आया हूं। हाल ही में यूएई में मैने उनसे पूछा कि बड़े ओवरों में किफायती गेंदबाजी कैसे करूं। उन्होंने कहा कि जब बल्लेबाज अच्छी गेंद(Good Bowling) को भी पीटे तो भी बदलाव मत करो। अच्छी गेंदों को मारने के लिए बल्लेबाज को मजबूर करो क्योंकि वह सोचेगा कि आप दूसरी गेंद डालोगे लेकिन ऐसा होगा नहीं।’
उन्होंने कहा, ‘बचपन(childhood) में मैं बहुत अधीर था, लेकिन अपने अनुभवों, किताबों और कामयाब लोगों से सुनकर सीखा।’ उन्होंने कहा, ‘संयम सबसे जरूरी है जो धीरे-धीरे आता है। अगर बेहतरी के लिये कोई बदलाव करना है तो उसके लिये काफी सब्र से काम लेना होगा । मैने भी इसे धीरे धीरे ही सीखा है।’