नई दिल्ली। नए कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने बुधवार को न्यूजीलैड को पांच विकेट से हरा दिया और तीन मैचों की टी-20 सीरीज(T20 Series) में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। टीम की इस जीत के हीरो सूर्यकुमार यादव रहे, जिन्होंने तीसरे नंबर पर उतरकर 62 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनको इस शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच(Man of the Match) चुना गया। इस मैच में सूर्यकुमार को 57 रनों के स्कोर पर जीवनदान मिला, जहां ट्रेंट बोल्ट ने उनका कैच छोड़ दिया।
पढ़ें :- चाहे मुझे जिंदगीभर के लिए निलंबित कर दिया जाए, लेकिन मैं अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाना बंद नहीं करूंगा: बजरंग पुनिया
मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार(Surya kumar) ने बोल्ट से मिले जीवनदान पर कहा कि आज मेरी पत्नी का बर्थडे था और मुंबई इंडियंस के साथी बोल्ट की तरफ से एक बढ़िया गिफ्ट मिला है। सूर्यकुमार ने यहां अपनी मैच जिताऊ पारी पर कहा कि गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आ रही थी, बाद में थोड़ी धीमी गति से आई, लेकिन टीम को जीत दिलाकर खुश हूं। उन्होंने कहा, ”मैं कुछ अलग नहीं कर रहा हूं। मैं नेट्स(Nets) पर उसी तरह बल्लेबाजी करने की कोशिश करता हूं और खेल में उसी को दोहराने की कोशिश करता हूं।