नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड(India And Newziland) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाना है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह फिलहाल तीसरे नंबर पर हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) के दौरान आर अश्विन के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अश्विन का घरेलू मैदान पर शानदार रिकॉर्ड रहा है, ऐसे में लगता है कि वह कानपुर में ही भज्जी को पीछे छोड़ सकते हैं।
पढ़ें :- Ranji Trophy 2025: विराट कोहली से लेकर ऋषभ पंत तक, रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे इंटरनेशनल प्लेयर्स
अश्विन ने कुल अभी तक 47 घरेलू टेस्ट मैच खेले हैं, इस दौरान 91 पारियों में उन्होंने 21.89 की औसत और 47.8 के स्ट्राइक रेट से कुल 286 विकेट झटके हैं। अश्विन(Ashwin) 24 बार टेस्ट मैच में पांच और छह बार 10 विकेट ले चुके हैं। भारत की ओर से 400 से ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले महज चार गेंदबाज हैं। अनिल कुंबले के खाते में 619, कपिल देव के खाते में 434, हरभजन सिंह के खाते में 417 और आर अश्विन के खाते में 413 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन अगर पांच विकेट ले लेते हैं, तो वह भज्जी (Harbhajan Singh) से आगे निकल जाएंगे।