IND vs PAK Pre-Match Show:वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान आज 14 अक्टूबर 2023 को पहली बार आमने सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस दौरान 1 लाख 30 हजार की क्षमता वाले स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है। वहीं, इस हाईवोल्टेज मैच को खास बनाने के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने कई खास इंतेजाम किए हैं, जिसमें लाइव इवेंट भी शामिल है।
पढ़ें :- ICC ने Champions Trophy 2025 पर सुनाया अपना अंतिम फैसला; भारत न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा मैच
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच मैच के शुरू होने से ठीक पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) बॉलीवुड के फेमस सिंगर के सुरों पर झूमने वाला है। भारत और पाकिस्तान के बीच दोपहर 2 बजे से मुकाबले की शुरुआत होगी। इससे पहले भारत के तीन पॉपुलर सिंगर्स अरिजीत सिंह (Arijit Singh), सुखविंदर सिंह (Sukhwinder Singh) और शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) अपनी लाइव परफॉर्मेंस (Live Performance) देने वाले हैं। बीसीसीआई ने तीनों सिंगर्स को इनवाइट किया है। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में जानकारी दी है।