Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA: पंत को तोड़ना होगा साउथ अफ्रीका के ​ये रिकॉर्ड, अभी तक ये कप्तान हुए फेल

IND vs SA: पंत को तोड़ना होगा साउथ अफ्रीका के ​ये रिकॉर्ड, अभी तक ये कप्तान हुए फेल

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs SA: साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दो मैच हो चुके हैं। दोनों मैचों को साउथ अफ्रीका ने जीतकर सीरीज में 2—0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में अगर भारत को सीरीज जीतनी है तो आगमी तीनों मैचों केा जीतना जरूरी होगा। वहीं, अगर अब पुराने रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और अभी तक के रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहे हैं।

पढ़ें :- पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका; स्टार ओपनर चोट के चलते हुआ बाहर

भारत ने अपने घर में अभी तक साउथ अफ्रीका से कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 5 बार साउथ अफ्रीका ने भारत को ह​राया है। इतना ही नहीं साल 2022 में तीनो फॉर्मेट मिलाकर साउथ अफ्रीका ने भारत को एक भी मैच नहीं जीतने दिया है। बता दें कि, 2021 में साउथ अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान टीम टेस्ट सीरीज 1-2 से तो वनडे सीरीज 0-3 से हारकर लौटी।

अब टी20 सीरीज में भी इस टीम ने भारत पर अपना दबदबा बनाया हुआ है। ऐसे में अब टीम इंडिया के कप्तान ​ऋषभ पंत के सामने बड़ी चुनौती है। अगर उन्हें साउथ अफ्रीका के इस रिकॉर्ड को तोड़ना है तो आगमी तीनों मैचों को जीतना होगा। हालांकि, साउथ अफ्रीका ने इस सीरीज के दोनों मैचों में अभी तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

 

पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : ICC ने जारी किया चैंपियंस ट्रॉफी टूर का नया शेड्यूल, जानें भारत कब आएगी ट्रॉफी?
Advertisement