IND vs SA: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार से पांच दिवसीय टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। सीरीज की शुरूआत होने से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। इस मैच के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) टीम से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि चोटिल होने के कारण वो टीम से बाहर हुए हैं।
पढ़ें :- Kailash Gahlot Resign : दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत ने AAP से दिया इस्तीफा; केजरीवाल को पत्र लिख बताई वजह
वहीं, अब उनकी जगह ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत पांचों मैच में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि, मंगलवार शाम नेट्स में बल्लेबाजी करते वक्त केएल राहुल चोटिल हो गए।
इस दौरान उनके दाएं हाथ में चोट लगी है। बताया जा रहा है कि इसके कारण वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेलेंगे। इसके साथ ही गेंदबाज कुलदीप यादव भी टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। पंत भारत के 27वें वनडे कैप्टन होंगे। वहीं, हार्दिक पांड्या को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। गौरतलब है कि, टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।