Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अर्शदीप सिंह के नाम दर्ज हो सकता है ये बड़ा रिकॉर्ड

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आठ नवंबर से चार मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलने के लिए उतरेगी। इस सीरीज में प्लेइंग इलेवन में शामिल अर्शदीप सिंह के नाम कई बड़ी उपलब्धि दर्ज हो सकती है। वह भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन सकते हैं।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर बनाए 311 रन, बुमराह को मिले तीन विकेट

दरअसल, अर्शदीप इन दिनों शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि इस सीरीज में दर्ज हो सकती है। एक कैलेंडर वर्ष में भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का मौका है। इस मामले में वो भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ सकते हैं। इस साल अर्शदीप ने 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 7.14 की इकॉनोमी रेट से 28 विकेट झटके हैं। अर्शदीप का इस साल सर्वश्रेष्ठ स्पैल अमेरिका के खिलाफ टी20 विश्व कप के दौरान रहा, जब उन्होंने चार ओवर में नौ रन देकर चार विकेट झटके।

हालांकि, टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा भारत के लिए विकेट लेने का रिकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम पर दर्ज है। भुवनेश्वर ने 32 मैचों में 6.98 की इकॉनोमी रेट से 37 विकेट लिए हैं। यानी अगर अर्शदीप दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 10 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह इस मामले में भुवनेश्वर को पीछे छोड़ देंगे।

Advertisement