IND vs SL 3rd ODI Match Today: श्रीलंका के वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद आज बुधवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। इस दौरान टीम इंडिया के लिए सीरीज बचाने के साथ-साथ 27 साल के रिकॉर्ड बरकरार रखने की चुनौती भी होगी।
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
दरअसल, टीम इंडिया ने 1997 के बाद से श्रीलंका के खिलाफ कोई वनडे द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है। इसके अलावा, साल 2006 से टीम लगातार श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज जीत रहा है। अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पर 27 साल के इस रिकॉर्ड को बचाने का दबाव होगा। आइये जानते हैं कि इंडिया बनाम श्रीलंका, तीसरे वनडे कब और कहां खेला जाएगा? और इस मैच को फ्री में लाइव कहां देखा जा सकेगा?
भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे मैच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे मैच कितने बजे से शुरू होगा?
पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे मैच बुधवार 7 अगस्त को दोपहर 2.30 बजे से देखा जा सकेगा। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।
भारत बनाम श्रीलंका, तीसरे वनडे मैच को टीवी पर कहां देखा जा सकेगा?
भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज के सभी मैचों के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत में लाइव टेलीकास्ट राइट्स हैं। Sony TEN 5 पर अंग्रेजी कमेंट्री के साथ मैचों का लाइव टेलीकास्ट होगा। Sony TEN 3 पर हिंदी कमेंट्री के साथ मैचों का लाइव टेलीकास्ट करेगा।
भारत बनाम श्रीलंका, तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
Sony LIV एप पर भारत बनाम श्रीलंका तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी।
पढ़ें :- Orai News : कुठौंद थाना प्रभारी अरुण कुमार रॉय ने सर्विस पिस्टल से की आत्महत्या , महिला कांस्टेबल मीनाक्षी शर्मा पर हत्या का मुकदमा दर्ज
भारत बनाम श्रीलंका, तीसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगा?
जियो यूजर्स मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग Jio Tv एप के माध्यम से देख सकते हैं। इसके लिए आपको टीवी गाइड ऑप्शन पर जाकर Sony Sports 5 (अंग्रेजी कमेंट्री) और Sony Sports 3 (हिंदी कमेंट्री) के चैनल को चुनना होगा।