IND vs SL Asia Cup Final: भारत और श्रीलंका के बीच रविवार दोपहर से एशिया कप का फाइनल मैच खेला जाना है। जिसके लिए टॉस हो चुका है, जिसमें श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होने वाला था, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो पाया है। फिलहाल मैदान को कवर्स से पूरी तरह ढक दिया गया है।
पढ़ें :- IND vs SL Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत बना एशिया कप का चैंपियन
बता दें कि भारत बनाम श्रीलंका के बीच एशिया कप फाइनल मैच, कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जाना है। इस मैच के दौरान पहले से ही बारिश की संभावना जतायी जा रही थी। एक्यूवेदर की रिपोर्ट में कहा गया था कि कोलंबो में रविवार 17 सितंबर को ओवरकास्ट कंडीशन रहेगा। यानी बादल छाए हुए रहने वाले हैं। यहां पर सुबह कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गयी है और दोपहर में भी बारिश की संभावना है। कोलंबो में बारिश की संभावना 90 प्रतिशत और आंधी की संभावना 54 प्रतिशत है। जिसके कारण मैच शुरू होने में देरी होने की आशंका जतायी गयी थी।
अब अगर बारिश के कारण मैच देर से शुरू होता है तो ओवर घटाए जा सकते हैं। जबकि मैच रद्द होने पर ट्रॉफी दोनों टीमों के बीच शेयर की जाएगी। क्योंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं हैं।
भारत की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
पढ़ें :- IND vs SL Asia Cup Final: भारतीय गेंदबाजों के आगे ढेर हुए श्रीलंका के बल्लेबाज, 50 रन पर सिमटी टीम
श्रीलंका की प्लेइंग-11
पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (डब्ल्यू), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (सी), दुनिथ वेल्लालागे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना