1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs SL Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत बना एशिया कप का चैंपियन

IND vs SL Asia Cup Final: श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर भारत बना एशिया कप का चैंपियन

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का चैंपियन बन गया है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

IND vs SL Asia Cup Final: भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का चैंपियन बन गया है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। हालांकि, श्रीलंका का ये निर्णय गलत साबित हुआ। श्रीलंका की टीम 50 रन पर ढेर हो गयी। वहीं, इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया आसानी से लक्ष्य को हासिल कर ली है।

पढ़ें :- Asian Games 2023 : नेपाल ने टी20 मैच में 314 रन बनाकर रचा इतिहास, युवराज-रोहित के विश्व रिकॉर्ड भी टूटे

मोहम्मद सिराज ने झटके 6​ विकेट
फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी ने जमकर कहर बरपाया। सिराज ने 6 विकेट लेकर श्रीलंका को बैकफुट पर ढकेल दिया। इसके बाद श्रीलंका के बल्लेबाज एक-एक कर पवेलियन लौट गए।

दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेलालगे, दुशान हेमंथा, प्रमोद मदुशन, मथीशा पथिराना।

पढ़ें :- Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज के नाम दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड, वनडे विश्व कप से पहले ये जीत है बेहद अहम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...