IND vs WI ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बारबाडोज के केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय बल्लेबाजों ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई है। हालांकि, शुभमन गिल और ईशान किशन पवेलियन वापस लौट गए हैं। भारत को 90 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है।
पढ़ें :- IND vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम का किया ऐलान; एक अनकैप्ड समेत चार नए खिलाड़ियों को मिला मौका
शुभमन गिल 49 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके लगाए। इसके बाद 95 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। भारत ने पांच रन के अंतराल में अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों को गंवा दिया है। ईशान किशन ने 55 गेंद में 55 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद अक्षर पटेल एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
वेस्टइंडीज: ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, एलिक अथानाजे, शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), शिमरन हेटमायर, कीसी कार्टी, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, अल्जारी जोसेफ, जायडेन सेल्स।
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।