India vs Zimbabwe, 1st T20I Toss: आज शनिवार 6 जुलाई से भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस मैच के लिए टॉस हो चुका है, भारतीय कप्तान शुबमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। मैच हरारे के भारतीय समयानुसार, शाम 4.30 से खेला जाएगा।
पढ़ें :- रोहित शर्मा के साथ शुबमन गिल भी दूसरे टेस्ट में वापसी के लिए तैयार; जानें- किसका टीम से कटेगा पत्ता
टॉस जीतने के बाद शुबमन गिल ने कहा, ‘हम पहले फील्डिंग करेंगे। मुझे लगता है कि यह एक अच्छी सतह लगती है। बाद में इसमें ज्यादा बदलाव नहीं आएगा। यह लंबे समय से चल रहा है. हमने 11 साल बाद कोई आईसीसी प्रतियोगिता जीती। आप हमेशा खुद से कुछ उम्मीदें रखते हैं। हमारे पास तीन डेब्यूटेंट हैं। अभिषेक शर्मा, ध्रुव जुरेल और रियान पराग ने डेब्यू किया।’
भारत बनाम जिम्बाब्वे 1st T20I की प्लेइंग-XI
भारत: शुबमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार, खलील अहमद।
जिम्बाब्वे: तदिवानाशे मारुमनी, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रज़ा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मदांडे (डब्ल्यू), वेस्ली मधेवेरे, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, तेंडाई चटारा।