Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND W vs ENG W Test Match: पहली पारी में 136 पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम, दीप्ति शर्मा ने झटके 5 विकेट

IND W vs ENG W Test Match: पहली पारी में 136 पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम, दीप्ति शर्मा ने झटके 5 विकेट

By Abhimanyu 
Updated Date

IND W vs ENG W Test Match: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच गुरुवार से डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी, नवी मुंबई में एक मात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 10 विकेट नुकसान पर 428 रन बनाए। वहीं, मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 136 रन के स्कोर पर ढेर हो गयी।

पढ़ें :- ICC Player of the Month : भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा की बड़ी उपलब्धि, आईसीसी ने दिया ये खास सम्मान

दरअसल, मैच के दूसरे दिन भारत की पहली पारी खत्म होने के बाद इंग्लैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन इंग्लैंड की टीम भारतीय गेंदबाजी खासकर दीप्ति शर्मा की फिरकी के सामने टिक नहीं पायी। इंग्लैंड को 13 रन के स्कोर पर सोफिया डंकले के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद उन्हें रेणुका सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। डंकले के आउट होने के बाद ब्यूमोंट रन आउट हो गयी। इसके बाद विकेटों का गिरना जारी रहा। दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट और स्नेह राणा को 2 विकेट मिले। इंग्लैंड के लिए नट साइवर ब्रंट ने अर्धशतक लगाया।

अब तक मैच का हाल

भारत की पहली पारी में शुभा सतीश ने 69, जेमिमा रोड्रिग्स ने 68, हरमनप्रीत कौर ने 49, यास्तिका भाटिया ने 66 और दीप्ति शर्मा ने 67 रनों की पारी खेली। जिसके बदौलत टीम ने 428 रनों का स्कोर खड़ा किया। वहीं, इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल और सोफी एक्लेस्टोन 3-3 विकेट लिये।

इंग्लैंड की पहली पारी में नट साइवर ब्रंट ने सर्वाधिक 59 रन बनाए और पूरी टीम 136 रनों के स्कोर पर ढेर हो गयी। इस पारी में भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट और स्नेह राणा को 2 विकेट झटके।

पढ़ें :- IND W vs AUS W 2nd ODI: भारत ने 3 रन से सिर्फ मैच ही नहीं सीरीज भी गंवाई, दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष की मेहनत गयी बेकार
Advertisement