HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. आईसीसी की विमेंस वनडे टीम 2024 में दो इंडियन प्लेयर्स को मिली जगह; जानें- किसे बनाया कप्तान

आईसीसी की विमेंस वनडे टीम 2024 में दो इंडियन प्लेयर्स को मिली जगह; जानें- किसे बनाया कप्तान

ICC Men's ODI Team 2024: साल 2024 के लिए ICC विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इस टीम में पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाली अलग-अलग टीमों के स्टार प्लेयर्स को जगह दी गई है। वहीं, आईसीसी ने इस टीम की कप्तानी साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को सौंपी है। आइये जानते हैं कि ICC विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में किन देशों के कितने प्लेयर्स जगह बनाने में सफल रही हैं-

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC Women’s ODI Team 2024: साल 2024 के लिए ICC विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर की घोषणा कर दी है। इस टीम में पिछले साल शानदार प्रदर्शन करने वाली अलग-अलग टीमों के स्टार प्लेयर्स को जगह दी गई है। वहीं, आईसीसी ने इस टीम की कप्तानी साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को सौंपी है। आइये जानते हैं कि ICC विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में किन देशों के कितने प्लेयर्स जगह बनाने में सफल रही हैं-

पढ़ें :- RCB vs GG Head to Head: आज वडोदरा में आरसीबी और जीजी की होगी भिड़ंत; जानें- अब तक किसका पलड़ा भारी

आईसीसी की ओर से घोषित विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में इंग्लैंड की तीन प्लेयर्स- एमी जोन्स (विकेट कीपर), सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड), केट क्रॉस (इंग्लैंड) को जगह दी गयी है। इस टीम में भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की 2-2 प्लेयर्स जगह बनाने में शामिल है। जिनमें भारत की स्मृति मंधाना व दीप्ति शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर व एनाबेल सदरलैंड और साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट व मैरिज़ान कप्प का नाम शामिल हैं। इसके अलावा, वेस्ट इंडीज की हेले मैथ्यूज़ और श्रीलंका को चमारी अथापत्थु  इस टीम में शामिल किया गया है।

आईसीसी विमेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024

1- स्मृति मंधाना (भारत): 13 मैचों में 747 रन

2- लॉरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान) (साउथ अफ्रीका): 12 मैचों में 697 रन

पढ़ें :- RCB vs GG WPL 2025: आज डब्ल्यूपीएल के ओपनिंग मैच में आरसीबी और जीजी की होगी भिड़ंत; जानें- कब, कहां देख पाएंगे लाइव मैच

3- चमारी अथापत्थु (श्रीलंका): 9 मैचों में 458 रन और 9 विकेट

4- हेली मैथ्यूज (वेस्ट इंडीज): 7 मैचों में 469 रन और 9 विकेट

5- मैरिज़ान कैप (साउथ अफ्रीका): 11 मैचों में 114 रन और 12 विकेट

6- एश्ले गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया): 12 मैचों में 269 रन और 20 विकेट

7- एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया): 12 मैचों में 369 रन और 13 विकेट

पढ़ें :- BCCI Awards 2025 Live Streaming: आज नमन पुरस्कार समारोह में सम्मानित होंगे भारत के क्रिकेट स्टार्स; जानें- कहां और कैसे देख पाएंगे लाइव टेलीकास्ट

8- एमी जोन्स (विकेट कीपर) (इंग्लैंड): 12 मैचों में 382 रन और 15 आउट

9- दीप्ति शर्मा (भारत): 13 मैचों में 24 विकेट और 186 रन

10- सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड): 11 मैचों में 21 विकेट

11- केट क्रॉस (इंग्लैंड): 13 मैचों में 19 विकेट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...